Wednesday, March 31, 2010

solved the unsolvable

यादों में बसा कर साँसों में समां कर
बातों में जिला कर या धड़कन बना कर
क्या तरीका होगा कि मोहब्बत तेरी
जीने मरने के फेरे से जुदा कर पाउँ

कोई मंजिल नही कोई हासिल नही
साथ तेरा बस चलने का सबब है मेरे
क्या तरीका होगा कि राही को अपने
सफर के बाद भी कभी यूँ ही संग चला पाउँ

कुछ मुझ सा कुछ उस जैसा दिखता है तू
कुछ चाहत मेरी कुछ मेरी इबादत है
क्या तरीका होगा होगा कि एका हो पाए
या खुदा बने इंसा या मैं खुदा हो पाउँ

मुमकिन नही लेकिन साँसो की डोर तोड़ पाना
मुश्किल है किसी राही को भी अपनी राह छोड़ पाना
क्या हो पाएगा खुदा भी मुझ सा मनमौजी
आवारगी को भी तेड़ा है खुदा हो जाना

तो चलो यूँ करते हैं
कि हो कर दूज़े का ख़ुद को धागों से आज़ाद करते हैं
किसी मोड़ पर तो एक होंगी ये दो राहें
चलते चलते कदमों में बस उसकी राह तकते हैं

सुना है न मैंने खुदा को न मुझको खुदा ने देखा
तो हम भी एक दूज़े को बस 'एक अजनबी' रहते हैं
तो हम भी एक दूज़े को बस ..........

an awful joke

मैं तो जिंदा था कि
पूरी कर जाऊँ हर तमन्ना उसकी
उसने माँगा भी
तो मुझसे जुदाई माँगी

थाम हाथ साथ निभाता
बेमंज़िल राहों पर कदम मिलाता
बना साया मेरा पर उसने
अपने लिए खुदाई माँगी

साँसों को क्या डर था
धड़कन से बेवफाई का
जो अपनी हर मुस्कुराहट पर
मेरे आंसुओं कि कुर्बानी माँगी

उनसे जिंदा था मेरा वज़ूद
क्यों उन्हें ख़ुद पर नही यकीं
पहचानने खुद को परायी आँखों में
मुझसे मेरे होने कि निशानी माँगी

ज़िंदगी ने अच्छा मज़ाक किया
बहाना भी दिया बहाना भी किया
मिलाया मुझको मेरे अजनबी से
और मुझसे मेरी जुदाई माँगी

ज़िंदगी ने अच्छा मज़ाक किया
बहाना भी दिया बहाना भी किया
छिटके रंग सारे मेरी किताब में
और मुझसे मेरी कहानी माँगी

incomplete desire

एक हसरत थी की हसरत की हसरत बन पायें ,दुआ मेरी कभी मेरे नाम को सदायें दे
मेरे खुदा ने मेरी बातें तो रखी ,बस हर उस दुआ को हसरत बना दिया

एक हसरत थी की बस देखता रहूँ उसको डूबा, धड़कने बातें करें यूँ की साँसों के अल्फाज़ बने
खामोशी भी मिली, बातें भी हुई ,बस ख्वाबों को हकीकत ने फसाना सुना दिया

एक हसरत थी की यूँ ही, जरा फासले तक साथ चलें,कुछ दो निशनो को एक बना जायें
सफर भी मिला , निशान भी लगे बनने ,बस हवाओं ने लहरो को भी हमसफर बना दिया

एक हसरत थी की आखरी साँसे उसके दामन में बीतें,
और बची ज़िन्दगी को इन लम्हों का बहाना हो
बहाना भी वही ,तमन्ना भी वही,
बस उसने मेरी साँसों को अपना बता दिया